वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आखिरकार लोक निर्माण विभाग की तंद्रा टूटी और लहरतारा-मंडुवाडीह मार्ग पर फ्लाईओवर की सर्विस लेन के पास शेष नाली (ड्रेन) निर्माण शुरू करा दिया। स्लैब ढाल दिया गया है। इसके लिए पहले स्थानीय लोगों को निर्माणाधीन नाली में गंदा पानी बहाने से रोका गया फिर काम शुरू कराया। वहीं, लहरतारा चौराहा पर ओवरफ्लो नाली की नगर निगम ने सफाई कराई। जिससे चौराहे पर जमा पानी निकल गया है। दरअसल, लहरतारा से मंडुवाडीह होकर बीएचयू तक फोरलेन और इससे आगे रवीन्द्रपुरी तक सिक्सलेन सड़क बनाई जा रही है। इसमें नाली और यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी चल रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी मंच पर लहरतारा के बाशिंदों ने निर्माण कार्यों से आ रही दिक्कतें बयां की थीं। इन समस्याओं को 17 मई के अंक में 'प्रेशर हॉर्न, खुली नालि...