वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। समस्याओं के अंतहीन सिलसिले में फंसे पटहारी टोला के लोगों ने दुश्वारियों से घिरे जीवन को अपनी नियति मान ली है। हाल यह है कि टोले के मुहाने पर बने 'यूरिनल' ने रिश्तों में दरार डाल दिया है। अनेक लोग टोला छोड़ कर किराए पर रहने लगे हैं। बाकी दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर हैं क्योंकि कोई विकल्प नहीं है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलता, बिजली के तार यहां भी खतरा बने हुए हैं। सीवर की सफाई नहीं होती, एप्रोच मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। खाली प्लाट कूड़ाघर बन गया है। किला रोड पर मनसा देवी मंदिर से चंद कदम दूर ही पटहारी टोला है। इस टोले में प्रवेश दुर्गंध के बीच होता है। मुख्य सड़क से मुश्किल से दस मीटर की दूरी पर यूरिनल बना हुआ है। वहीं से टोले में जाने की गली शुरू होती है। हालात से तंग लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में दुश्वारिय...