वाराणसी, मई 24 -- वाराणसी। दिव्य-भव्य काशी में पर्यटकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। बेरोजगारों के रोजगार की तलाश यहां पूरी हो रही है। उनमें ई-रिक्शा चालक भी हैं। जाम की वजह बन रही उनकी बेलगाम संख्या पर रोक लगाने को ट्रैफिक पुलिस ने कलर बार कोड का प्रतिबंध लगाया। तब ये चालक आजीविका पर चोट न करने की गुहार लगाने लगे। पार्किंग स्थलों के अभाव और जगह-जगह की अवैध वसूली से भी वे तंग हैं। उनका कहना है कि अफसर हमारी रोजी का ध्यान रखें, हम स्मूद ट्रैफिक के लिए हर फरमान मानेंगे। शहर में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या नौ हजार के आसपास है जबकि अपंजीकृत संख्या 27 हजार के पार जा चुकी है। उनका पंजीकरण इस उद्देश्य से हुआ कि वे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के सुगम काशी दर्शन में मददगार बनेंगे। उन्होंने अपना एसोसिएशन भी बनाया है। उसके पदाधिकारियों और सदस्यों ने...