वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी। जीटी रोड पर सिक्सलेन सड़क निर्माण के समय आसपास के मोहल्लों, कालोनियों के निवासियों को आस थी कि उनकी समस्याओं के भी समाधान इसी निर्माण के साथ मिल जाएंगे, लेकिन हुआ उल्टा। सुविधाओं की अनदेखी हुई, उन्हें ध्वस्त भी कर दिया गया। सड़क निर्माण के समय सीवर लाइन ही तोड़ दी गई। इसका खामियाजा टीचर्स कालोनी (बौलिया-लहरतारा) और आसपास के लोग भुगत रहे हैं। बारिश में गलियों से पानी नहीं निकल रहा। जलजमाव झेल रहे हैं। तारों का जाल और अराजक तत्वों की कुचाल भी परेशान किए हुए है। लहरतारा वार्ड की सीमा बौलिया और मडुवाडीह वार्ड की सीमा महेशपुर के बीच लगभग 25 वर्ष पहले टीचर्स कालोनी बसी। कालोनी और इसके आसपास 1000 से ज्यादा मकान हैं। पांच हजार से ज्यादा आबादी है। यहां के लोग बनियादी सुविधाओं के अभाव और उपलब्ध सुविधाओं की दुर्दशा से ज...