वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी। युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के मकसद से आजादी के लगभग 10 साल बाद ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का गठन किया गया। उद्देश्य यह भी था कि युवा खेल-पर्यावरण, सफाई-सेवा जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा निखारें और देश के विकास में सहभागी बनें। वे सरोकारों में सहभागी बनते रहते हैं, जनसामान्य को जागरूक भी करते हैं मगर इतने वर्ष बाद भी उन्हें न तो मुकम्मल सुविधाएं और न ही पारिश्रमिक मिला। बाकी की बातें दूर रहीं। यह हाल तब है, जब युवक और महिला मंगल दल से जुड़े युवा प्रदेशस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड जीतने के अलावा खेलों में राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा चुके हैं। युवक मंगल दलों से जुड़े युवा विधान परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान की भी...