वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी। विकास की कहानियों में कुशवाहा नगर कॉलोनी शहर का स्याह पक्ष है। आठ फीट ऊंची मुख्य सड़क ने कॉलोनी को 'गहरा गड्ढा' बना दिया है। सीवर का पानी घरों में घुसकर 'उम्मीदें' डुबो रहा है। गंदा पानी यहां की स्थायी समस्या बन गया है। बूचड़खानों का अपशिष्ट सुख-चैन छीन रहा है। अंधेरी गलियां, कचरे के ढेर और दूषित पानी हर पल सवाल करता है कि क्या स्वच्छ जल और स्वस्थ जीवन यहां के लोगों का मूलभूत अधिकार नहीं है? यह दर्द प्रशासन के संवेदनहीन रवैये की 'चीख' है। कोई तो सुने। ------- लोहता की कुशवाहा नगर कॉलोनी में नागरिक सुविधाएं दम तोड़ चुकी हैं। बाशिंदों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में 'दुखड़ा' सुनाया। कहा कि बिना योजना के लोहता मुख्य सड़क के निर्माण ने आसपास की कॉलोनियों के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिया है। मुख्य सड़क की ऊंचाई 7 से...