वाराणसी, मार्च 6 -- वाराणसी। शहर में ऐसी कॉलोनियां भी हैं जिनके कुछ हिस्सों में सड़क-सफाई, पानी आदि के इंतजाम को समग्र विकास मान लिया गया है। इनमें अकथा वार्ड की अवधपुरी कॉलोनी भी है। इसके एक हिस्से की हालत देख ऐसा लगता है कि वह कॉलोनी नहीं बल्कि पूरे वार्ड में 'अभावों का रेगिस्तान है। ठोकरें देने वाली गलियां, सीवर-सफाई की मुश्किलें बाशिंदों के सिर चढ़कर बोल रही हैं। पड़ोस के विकास से उनमें कोफ्त होती है। हर जिम्मेदार की दर पर गुहार लगा चुके हैं। आश्वासनों से उनकी उम्मीदें जिंदा हैं। नगर निगम के पुराने वार्डों में शुमार है अकथा। इस वार्ड की लगभग दो दर्जन बड़ी कॉलोनियों की घनी आबादी वरुणापार क्षेत्र के तेजी से विकास की गवाह है। अवधपुरी कॉलोनी लगभग 35 वर्ष पहले बसी। अब छह लेन में उसका विस्तार है। कॉलोनी की पांच लेन की हालत अच्छी है। सफाई, स...