वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। फुलवरिया स्थित नुरुद्दीन शहीद कॉलोनी के लोग सुविधाओं के अभाव का दर्द झेल रहे हैं। रेलवे की ओर से नाला बंद करने से कॉलोनी में जलजमाव और गंदगी की विकट समस्या है। लगभग 10 साल से पानी की पाइप लाइन अधूरी पड़ी है। बिजली के तार बांस-बल्ली के सहारे हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। न कायदे की सड़क, न नियमित सफाई का इंतजाम। न फॉगिंग, न पुलिस गश्त। बाशिंदों के मुताबिक कॉलोनी 'बेतरह तंग' है और चीख-चीखकर पूछ रही है कि आखिर हम प्रशासन की नजरों में नागरिक कब गिने जाएंगे? नुरुद्दीन शहीद कॉलोनी के लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत के दौरान वे समस्याएं साझा कीं जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं। इनकी सबसे बड़ी समस्या, रेलवे प्रशासन ने कॉलोनी की वर्षों पुरानी जलनिकासी व्यवस्था को ठप कर दिया है। पोखरी को मलबे से पाट द...