वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी। समय के साथ कदमताल करता जीवन 'अपार्टमेंट की भी राह पकड़ रहा है। लोग अपार्टमेंट की ओर इसलिए उन्मुख हो रहे हैं कि वहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। निवासियों की यह सोच तब बदल जाती है, जब कुछ वर्ष रहने के बाद यह दिखने लगता है कि यहां सुविधाएं तो हैं लेकिन सभी दुर्दशाग्रस्त। कुछ ऐसी ही दुर्दशाग्रस्त 'सुविधाओं की पीड़ा बौलिया (लहरतारा) स्थित इलेक्सी अपार्टमेंट के लोग भोग रहे हैं। उनकी पीड़ा में बौलिया मोहल्ला भी शामिल है। ट्रांसपोर्ट एरिया के बीच जीटी रोड से लगायत इलेक्सी अपार्टमेंट जाने वाले गली की पहचान गड्ढा युक्त सड़कों से होती है। रहने वाले लोग उसे 'गड्ढा गली भी कहने लगे हैं। इस क्षेत्र की आबादी लगभग पांच हजार है। ये लोग लंबे समय से असुविधाओं का दर्द झेल रहे हैं। आपार्टमेंट के पास...