वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी। ताकत और तकनीक के खेल भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) में भागीदारी सुनिश्चित करने और जीत का जज्बा लिए निरंतर अभ्यासरत खिलाड़ियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए उद्यत है। संसाधन और सुविधाएं मुहैया भी करा रही है, लेकिन भारोत्तोलन के विकास के प्रति अभी उदासीनता दिख रही है। इस विधा से खुद को जोड़ने वाले खिलाड़ी चाहते हैं कि यदि उन्हें पर्याप्त संसाधन और प्रतियोगी माहौल उपलब्ध मिले तो वे भी पदक बटोरने में दूसरे खेलों के खिलाड़ियों से पीछे नहीं रहेंगे। वाराणसी में प्रदेश के सबसे पुराने भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) केंद्र को आज तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने न मान्यता दी और न ही खिलाड़ियों को कोई सुविधा उपलब्ध कराई है। सीमित संसाधनों में असीमित प्रयास करते हुए यहां के कई महिला और ...