वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी। रामनगर की विश्वविख्यात रामलीला का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन जहां-जहां लीला का मंचन होना है, वहां की स्थिति दयनीय है। रामनगर में पंचवटी नामक स्थान पर लीला होनी है। लीला स्थल के पास मेला भी लगना है, लेकिन पास के मैदान में जलजमाव है। पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं हो रहा है। लीला स्थल के पास के मार्ग पर गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं। इन स्थितियों के चलते लीला प्रेमियों को होने वाले कष्टों को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं, व्यवस्था के प्रति क्षोभ भी है। पंचवटी में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को देख रावण की बहन शूर्पणखा मोहित हो जाती है। यहीं उसकी नाक कटती है। यहीं खरदूषण मारा जाता है। रावण छल पूर्वक देवी सीता का अपहरण कर ले जाता है, विरोध पर जटायु को मारकर अधमरा कर देता है। कुछ दूरी पर पंपापुर है, जहां लीला के दूसरे दिन ज...