वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी। नगर निगम की परिधि में आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब उनकी समस्याएं कम हो जाएंगी, चैन-सुकून से जी सकेंगे लेकिन हालात और विद्रुप होते चले गए। आज गलियां इस कदर क्षतिग्रस्त हैं कि उन पर चलना नामुमकिन है लेकिन चल रहे हैं, गिर रहे हैं, घायल हो रहे हैं। सुनवाई नहीं हो रही है। यह दशा है सनबीम कॉलेज (भगवानपुर) के भवन से सटी कैलाशपुरी कॉलोनी का। दुर्दशा से घिरे तीन हजार से ज्यादा नागरिक जिम्मेदारों की ओर आशा भरी नजरें लगाए हुए हैं। इस कॉलोनी की पहचान सनबीम कालेज (भगवानपुर) के भवन से सटी गली के रूप में हो चुकी है। कॉलोनी में जल निकासी की पाइप बिछाने की कवायद हुई। पाइपें बिछाने के लिए गलियां खोद दी गईं हैं। पाइपें लगा दी गईं लेकिन गली की मरम्मत नहीं की गई है। पाइपें तक तक बिछ जाएंगी और गलियां दुरुस्त हो जाएंगी, इसक...