वाराणसी, जुलाई 16 -- वाराणसी। बरसात के दिनों में जलजमाव असामान्य बात नहीं है लेकिन जब वह समस्या 'सिस्टम की देन हो और सिस्टम अंधा-बहरा हो जाए तो वह समस्या माहौल को नारकीय बना देती है। रामनगर में बटाऊबीर से सटे रस्तापुर के सैकड़ों परिवार पिछले कई दिनों से नरक की जिंदगी जी रहे हैं। घरों के सामने बारिश के पानी में मलजल जमा है। उसी के बीच बच्चों-बड़ों, बुजुर्गों की दिनचर्या बीत रही है। मोहल्ले का प्राइमरी स्कूल बंद है। कह सकते हैं, इलाके में बीमारियों की मुफ्त सौगात बंटनी शुरू हो गई है। रस्तापुर रामनगर का बहुत पुराना मोहल्ला है। अलग-अलग बस्तियों में तीन हजार से अधिक आबादी बसी है। इन दिनों जलजमाव की विकट समस्या चौरा माता मंदिर के आसपास बसी चौहान बस्ती में है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में महिलाओं ने न सिर्फ अपनी दमघोंटू दिनचर्या की कारूणिक हाल कहा...