वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। लखनऊ-सुल्तानपुर, जौनपुर की ओर से आने वालों के लिए फूलपुर बाजार जिले का प्रवेशद्वार माना जाता है। बीते लगभग छह दशक के दौरान बाजार का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। कभी खास वस्तुओं की चंद दुकानें हुआ करती थीं, अब दैनिक और विशेष जरूरतों से जुड़े लगभग सभी सामान मिलते हैं। बाजार के व्यापार मंडल की नजर में जिला पंचायत से अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जबकि यहां के व्यापारी टैक्स देने में कोताही नहीं करते। पेयजल, जलनिकासी और सफाई के साथ शौचालय से जुड़ी समस्याएं असहज कर देती हैं। लगभग छह दशक पुराना और पड़ोसी जिले जौनपुर की सीमा से सटा फूलपुर बाजार विकास के 'हाइवे' पर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। इसलिए स्थानीय व्यापार मंडल चाहता है कि बाजार में बुनियादी सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रहें। इससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भ...