वाराणसी, जुलाई 25 -- वाराणसी। जीती जागती जिंदगी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में 'दुर्दशाग्रस्त वातावरण में सांसें लेने को मजबूर हो जाती है। शहरी जीवन के साथ कदमताल करने की तमन्ना 'धूल फांकने लगती है। अफसरों के दरवाजे खटखटाने के बाद भी जब कोई राह नहीं सूझती तो खुशियों का सहारा जैसे छिन जाता है। कुछ ऐसा ही हाल है रामेष्ट नगर कॉलोनी के निवासियों का। यहां के लोग जलजमाव, गंदगी, अराजकता, नशेड़ियों का दंश झेल रहे हैं। साथ ही, पन्नों पर लिखित शिकायतों के रूप में अपनी बेबसी इकट्ठा कर रहे हैं। रामेष्ट नगर कॉलोनी नई बस्ती पंचक्रोशी रोड से सटी है। यहां व्यवसायी, अध्यापक, अधिवक्ता, सेवानिवृत्त आदि लोग बसे हैं। यह कॉलोनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। लोग अधिकारियों से गुहार लगा-लगाकर थक चुके हैं। कॉलोनी की पहचान कई असुविधाओं के रूप में देने पर मजबूर हैं...