वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी। जुड़ाव 40 से अधिक गांवों की। नख से शिख तक के लिए जरूरी सामान बिकने से अब लोगों को बनारस शहर या पास के बड़े बाजार जाने की अब कम जरूरत पड़ती है। रोज 50 हजार के आसपास ग्राहक आते हैं। वह सिंधोरा बाजार पेयजल, पानी निकासी, शौचालय एवं सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी दिक्कतों से घिरा हुआ है। दुकानदारों के साथ ग्राहक और बाशिंदे भी परेशान हैं। समस्याएं पंचवर्षीय योजनाओं की तरह दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। व्यापारियों की उम्मीद भरी निगाहें जिम्मेदार अफसरों पर टिकी हैं। --------- शहरीकरण के बढ़ते दायरे के बीच जिले के जिन बाजारों का तेजी से विस्तार हुआ है, उनमें सिंधोरा भी है। एक चर्चित गांव अब बड़े बाजार के रूप में जाना-पहचाना जा रहा है। कभी चाय-पान समेत 20 के आसपास दुकानें हुआ करती थीं, आज रेडीमेड कपड़ों, किराना, फुटवियर,...