वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी। अवलेशपुर के लोग जलजमाव, गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से बेतरह त्रस्त हो गए है। 40 साल पुरानी जर्जर जलापूर्ति लाइन से गंदा पानी घरों में आ रहा है। 33,000 वोल्ट के झूलते हाईटेंशन तार जैसे मौत की 'धमकियां' दे रहे हैं। बिजली के खंभों में भी करंट उतरता है। मच्छरों के प्रकोप से नींद हराम है। फागिंग न होने से डेंगू-मलेरिया का खतरा चरम पर है। निवासियों का सवाल बस एक है कि क्या अवलेशपुर के निवासियों ने नरक से भी बदतर जिंदगी के लिए ही टैक्स चुकाया है? अवलेशपुर (कंदवा बाजार) लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। क्षेत्र के दो हजार मकानों में लगभग 10 हजार के आसपास आबादी रहती है। बाजार में दो सौ के आसपास दुकानें हैं। स्थानीय निवासियों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत के दौरान बताया कि यहां जलजमाव की विकट समस्या है। सरोज, तारा और शीला ने क...