वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस निकट है। जल संरक्षण के लिए भी आवाज उठेगी। कहा जाएगा कि जीवन के लिए शुद्ध पेयजल जरूरी है। मगर यह बात उन लोगों के लिए 'जले पर नम छिड़कने जैसी नहीं होगी जिन्हें हर दिन पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही हो? वह भी तब जब इलाका शहरी हो। जलकल की मेहरबानी से यह तल्ख सच्चाई मंडुवाडीह वार्ड के जागृति नगर में दिखती है। वहां लोगबाग खाद्यान्न संग मुद्दत से पानी भी खरीदते हैं। जलकल से मिल रहा पानी उपयोग किसी काम लायक नहीं होता। मंडुवाडीह वार्ड एवं उसकी कई कॉलोनियां नवशहरी हैं। नवशहरी हुए भी उन्हें तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं मगर पानी और सीवर जैसी बुनियादी समस्याएं भी दूर या कम होने की जगह दिन-प्रतिदन गंभीर होती जा रही हैं। मंडुवाडीह चौराहा के बगल में बसी जागृति नगर कॉलोनी में 300 के आसपास मकान हैं। उनमें लगभग द...