वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। दुर्व्यवस्था के बीच जीने वालों की मनोदशा समझ पाना कठिन है। चेहरे पर हंसी दिखती है लेकिन इसमें छिपी 'घुटन' का दर्द वही समझते होंगे जो ऐसी जिंदगी जी रहे हैं। नाला जाम है, रोज सुबह उसका पलट प्रवाह जलजमाव की स्थिति पैदा कर देता है। हरि इंक्लेव अपार्टमेंट का भूतल महीनों से गंदे पानी से भरा है। सड़क खराब है। अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कूड़े का नियमित उठान नहीं होता। नरायनपुर (डाफी) के बाशिंदे काफी समय से दुश्वारियों का दर्द सह रहे हैं। उनकी शिकायतें बेअसर हैं। नरायनपुर (डाफी) क्षेत्र के प्लाट में मिट्टी भरवाने के दौरान किनारे के नाले को मिट्टी से पाट दिया गया है। इसके चलते कुछ दूर तक नाला जाम हो गया है। इधर का पानी इधर और उधर का पानी उधर ओवरफ्लो करके बहता रहता है। हरि इनक्लेव अपार्टमेंट के पास जुटे लोगों ने '...