वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। प्राचीन रामनगर में पंडित सुगानू प्राइमरी स्कूल की तरफ यदि जाना है तो सतर्कता जरूर बरतें क्योंकि गली सही हालत में नहीं है। बाशिंदे सोच में हैं कि आखिर किस गुनाह के चलते चार माह से गालियां खोदकर छोड़ दी गई हैं। मौजूदा बुनियादी सुविधाएं प्राचीनता के 'राग' अलाप रही हैं। गलियों को नया रूप देने की कवायद चल रही है, लेकिन निवासी सशंकित हैं कि कहीं चौके हटाए बगैर ही सड़क न बना दी जाए। अगर ऐसा हुआ तो गली ऊंची हो जाएगी। तब जलनिकासी बाधित हो सकती है। रामनगर के ऐतिहासिक किले से कुछ ही दूर प्राचीन रामनगर मोहल्ला है। 20 लाख से अधिक लागत में यहां नाली और सीसी सड़क बननी है। कुछ लोग पुराने निर्माण तोड़े जाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सड़क बनाने का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पत्थर का चौका बिछा है, उसी के ऊपर ...