वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी। हर रात यह मनाकर दुकानें बढ़ाते हैं कि जेसीबी न धमक जाए। हर सुबह दुआ-प्रार्थना करते हैं कि पीडब्ल्यूडी अचानक ध्वस्तीकरण न शुरू करा दे। तीन साल बीत चले हैं, हर दिन धड़कनें असामान्य रहती हैं। नींद भूल चुके हैं- यह दर्द है चांदपुर बाजार के दुकानदारों-व्यापारियों का। वे फोर या सिक्स लेन के विरोधी नहीं। सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि रोड कितनी चौड़ी होगी, अभी कितने पीछे दुकान-मकान ले जाना पड़ेगा। वे चाहते हैं कि योजना का ब्लूप्रिंट जारी किया जाए। व्यापारियों से संवाद भी हो। रोहनियां-कैंट स्टेशन के बीच फोरलेन सड़क के बीच आ रहे चांदपुर चौराहा को 150 मीटर के रेडियस में चौड़ा होना है। इसके तहत लगभग दो सौ अस्थायी दुकानें तोड़ी जा चुकी हैं। इतनी ही स्थायी दुकानें चौराहे के इर्दगिर्द हैं जिन पर लाल निशान लगा दिए हैं। चांदपुर...