वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी। नवशहरी क्षेत्रों में शामिल चुरामनपुर (मरेठवां) की दशा दूसरे क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा भयावह है। सुविधाओं की बात तो दूर, यहां का लगभग हर घर गली से छह फीट तक नीचे है। लोग घरों से बाहर आने के लिए सीढ़ी-दर-सीढ़ी चढ़ते हैं। अगर बारिश हो गई तो घरों में जलजमाव हो जाता है। बरसात रूकने के बाद घंटों लग जाता है पानी निकालने में। दुखद यह कि गलियों का पानी नहीं निकल पाता है। छतों से गुजरे बिजली के तारों से हमेशा करंट का साया मंडराता रहता है। चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास स्थित चुरामनपुर (मरेठवां) मोहल्ला मंडुवाडीह वार्ड में है। यहां के बाशिंदे जीवन 'जी नहीं रहे बल्कि 'भोग रहे हैं। बुनियादी सुविधा के नाम पर वे 'छले जा रहे हैं। इनकी शिकायतें भी बेअसर हैं। नवशहरी बनने के बाद उम्मीद जगी कि कुछ पुरानी सुविधाएं दुरुस्त ...