वाराणसी, फरवरी 1 -- वाराणसी। कॉलोनी में अच्छे मकान बने हों, उच्च शिक्षित-सफल उद्यमी और व्यवसायी रहते हों लेकिन वहां सुरक्षा न हो तो पूरा माहौल बदल जाता है। शहर की ज्यादातर कॉलोनियों में सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा के रूप में दिखाई देती है। कहीं नागरिकों ने खुद ही सुरक्षा के इंतजाम कर लिये हैं तो कई कॉलोनियों के लोग पुलिस से मदद की आस लगाए हैं। नेवादा वार्ड की गणेशधाम कॉलोनी भी वैसी ही है। जुआरियों-शराबियों के जमघट, बुझी स्ट्रीट लाइट और बंदरों-छुट्टा पशुओं के उपद्रव से गणेशधाम के बाशिंदे निजात चाहते हैं। सुंदरपुर रोड पर बसे गणेश धाम की रिहाइश देख एकबारगी नहीं लगेगा कि यहां किसी प्रकार की कोई समस्या होगी। लेकिन 'हिन्दुस्तान से बात शुरू हुई तो नागरिकों ने समस्याओं की सूची पेश कर दी। प्रो. एसबी सिंह ने बताया कि 1995 में कॉलोनी बनी। लगभग 150 मकान...