वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी। अर्थव्यवस्था के बेहतर संचालन में कर प्रणाली का सर्वाधिक योगदान है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर से मिली राशि से अर्थव्यवस्था की दिशा तय होती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कर प्रणाली के अच्छे जानकार होते हैं। यही कारण है कि सरकार की कर नीति की दिशा तय करने में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंटों की सलाह ली जाती है। उन सीए की नजर में राज्यकर विभाग की कार्यशैली सुगम व्यापार में बाधक है। अफसरों के चलते सहज नियम भी जटिल बन जा रहे हैं। इससे विभाग के साथ सरकार की भी छवि धूमिल होती है। -- दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान कर संबंधी व्यावहारिक दिक्कतों पर खुलकर बात रखी। आयकर और जीएसटी के मुद्दे पर व्यापारियों, उद्यमियों और कर सलाहकारों के सामने नीत...