वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी। वाराणसी नगर निगम सीमा में कई नवशहरी इलाके हैं जहां बारिश आफत बनकर आ रही है। न सीवर लाइन न नाला, जलजमाव के चलते तीन से छह घंटे तक घरों में कैद रहने की सजा भुगत रहे लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो जा रही है। उन नवशहरी कॉलोनियों में रमदत्तपुर वार्ड की शंकरपुरम भी है। यहां के बाशिंदे बादलों से कहीं और बरसने की गुहार लगाते हैं क्योंकि जलनिकासी का कोई इंतजाम नहीं है। विडंबना यह कि नगर निगम बाशिंदों को तीन-चार वर्षों से आश्वासनों का लालीपाप थमा रहा है। पांडेयपुर-आजमगढ़ रोड पर सोयेपुर में शंकरपुरम कॉलोनी सन-2000 में आबाद हुई। नगर निगम के सीमा विस्तार के बाद शहर का विधिवत हिस्सा बनी। कॉलोनी के लगभग 175 मकानों में 15 सौ से अधिक आबादी रहती है। कॉलोनी का एक रास्ता पहड़िया-बेनीपुर से भी मिलता है। कॉलोनी के नागरिकों ने जलज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.