वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी। वाराणसी शहर में नाला सफाई के नाम पर किस तरह आंखों में धूल झोंकी जा रही है, इसका ताजा उदाहरण नरिया वार्ड के कौशलेश नगर में दिखता है। कॉलोनी से गुजरने वाले असि नाले की 60 प्रतिशत सफाई का दावा है जबकि नाला कचरा और झाड़ियों से पटा है। गंदगी से वह संकरा हो गया है। बाशिंदों के मुताबिक पिछले वर्ष भी इसी तरह सफाई हुई थी। यहां गेल पाइप्ड नेचुरल गैस की सप्लाई भूल गया लगता है। लोगबाग सात वर्षों से पीएनजी पर रोटी पकाने का इंतजार कर रहे हैं। कौशलेश नगर में लगभग 100 मकान हैं। आबादी एक हजार के आसपास है। गंदगी, अराजकता, जर्जर सड़क जैसी समस्याओं से परेशान बाशिंदों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा की। बताया कि कूड़ा-कचरा और झाड़-झंखाड़ से असि नाला सकरा हो रहा है। दवाओं का छिड़काव नहीं होता है। बदबू से घरों में रहना मुश्किल हो ...