वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी। 'न तो नवशहरी हैं न परिसीमन के बाद वाराणसी नगर निगम से जुड़े। 21 वर्षों से चुन रहे पार्षद और मेयर। कोई कॉलोनी पर नया इलाका होने का तोहमत न लगाए। सीवर लाइन बिछी पर ज्यादातर घरों में कनेक्शन नहीं हुए। 10-12 वर्षों से हर सुबह से देर रात तक सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सामना पड़ता है। हर जिम्मेदार की चौखट पर आवेदन के साथ दस्तक दी। समाधान नहीं हुआ। फिर हम अपनी कॉलोनी को किस मुंह से आदर्श कहें- ये आदर्श नगर (शिवपुर) कॉलोनी के बाशिंदों के उबलते जज्बात हैं। काशी के पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग से जुड़े कादीपुर (शिवपुर) वार्ड में आदर्श नगर की नींव सन-2002 में पड़ी। एक साल में लगभग डेढ़ सौ मकानों के साथ कॉलोनी आबाद हो गई। हजार से अधिक बाशिंदों में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज और विधि व्यवसाय से जुड़े हैं। लोगों ने सोचसमझ कर कॉलोनी का...