वाराणसी, मई 14 -- वाराणसी। आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि के नाम पर कॉलोनी का नामकरण। इसके पीछे सोच थी कि बुनियादी समस्याओं का नगर निगम और दूसरे विभागों के जरिए इलाज-समाधान हो जाएगा लेकिन वह सोच अधूरी है। बड़ी गैबी में वीडीए की बनवाई इस कॉलोनी के बाशिंदों का उन सभी समस्याओं से रोज साबका पड़ता है जिनकी किसी शहरी कॉलोनी में उम्मीद नहीं की जाती। इसलिए लोगों में मायूसी दिखती है। जब भी बाहर से लौटो तो दुर्दशा का अक्स मन में चलने लगता है। यहां के नागरिक समस्याओं का मुकम्मल 'इलाज चाहते हैं। बड़ी गैबी में दो दशक पहले बसी वीडीए कॉलोनी में 500 से अधिक फ्लैट बने हैं। बड़ा पार्क भी है। यहां के निवासियों ने इस कॉलोनी का नामकरण 'धन्वंतरि नगर किया। साथ ही, धन्वंतरि नगर विकास सोसाइटी भी बनाई है। कॉलोनी के पार्क में जुटे रहवासियों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में ...