नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- वाराणसी। महेशपुर स्थित धोबी बस्ती के निवासी काफी समय से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। ध्वस्त सीवर लाइनों के कारण घरों में गंदा पानी जमा है। नलों से दूषित पानी आ रहा है। खतरा बनकर बिजली के तार झूल रहे हैं। सिक्स लेन जीटी रोड के विस्तार ने सभी कट बंद कर दिए हैं। इससे निवासियों को अपने घर तक आने-जाने के लिए दो किलोमीटर का अनावश्यक चक्कर काटना पड़ रहा है। प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोग गंभीर स्वास्थ्य संकट और दुर्घटना के साये में जीने को मजबूर हैं। धोबी बस्ती के भाग्य में जैसे गंदगी की सजा लिख दी गई है। दूषित जल पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बस्ती में जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में अपनी पीड़ा साझा की। कहा कि घरों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा बस्ती के एकमात्र खाली मैदान में फेंका जा रहा है। मैद...