वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी। बरेका परिसर में भले ही पर्याप्त सुविधाएं हों लेकिन पास की एकता नगर कॉलोनी में तमाम दुश्वारियां हैं। पेयजल की पाइप लाइन नहीं है, सीवर सुविधा भी लोगों को नहीं मिली है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव का दंश झेलते रहते हैं। बरसात में तो इस क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं। निवासियों को अफसोस इस बात का है कि शिकायतों पर सुनवाई नहीं की जाती है। सुविधाओं के लिए किसे अपनी व्यथा सुनाएं, यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। बरेका के पहाड़ी गेट से बाहर निकलते ही दाहिनी तरफ एकता नगर कालोनी है। कालोनी के पास ही तबेलों और गोबर की दुर्गंध से सामना पड़ता है। कालोनी में जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी समस्याएं सुनाई। बीपी यादव, मित्तू वर्मा बोले, इस कालोनी की पहचान 'गोबर वाली गली हो गई है। यहां र...