वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी। शहर में अनेक मोहल्ले ऐसे हैं जहां जल निकासी के समुचित इंतजाम नहीं हैं। परिणाम यह कि थोड़ी बारिश जलजमाव का दंश देने लगती है। ऐसा ही मोहल्ला है रामनगर का रामपुर कलवरिया। वर्षों से समस्याओं का दर्द झेलते झलते यहां के निवासी थक से गए हैं। शिकायतें अनसुनी हो गई हैं, नगर निगम में शामिल होने के बाद लोगों की पीड़ा थामने को कौन कहे, बढ़ती ही गईं। आश्वासन और भरोसे से ऊब चुके स्थानीय लोग अब आंदोलन की राह पर चलने का मन बना रहे हैं। सायर माता मंदिर के पास जुटे मोहल्लेवासियों ने 'हिन्दुस्तान से चर्चा में खुलकर अपनी पीड़ा सुनाई। मोहल्ले में उपलब्ध सुविधाओं की दुर्दशा भी दिखाई। उनका कहना था कि अभी तो गर्मी का मौसम चल रहा है लेकिन आगामी बरसात में होने वाले जल जमाव का डर मन में समाया हुआ है। कारण कि पिछले वर्षों में जल जमाव क...