वाराणसी, जुलाई 5 -- वाराणसी। यूं तो बनारस में पार्किंग और जाम की समस्या आम जीवन पर खासा असर डालती है लेकिन इससे व्यापार, रोजगार वृद्धि की रफ्तार धीमी हो जाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति सुंदरपुर सब्जी मंडी के आढ़तियों और फड़ियों (फुटकर दुकानदार) कीबन गई है। सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब गाड़ियों और ठेले-खोमचे वालों के अतिक्रमण की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। रही सही कसर पार्किंग ने पूरी कर दी है। दोनों समस्याएं सब्जी और फल व्यवसाय पर असर डाल रही हैं। सुंदरपुर मंडी के आढ़तियों और फड़ियों की वर्षों से मांग है कि पहड़िया मंडी की तरह सरकार उन्हें कहीं पर्याप्त जगह दे, बुनियादी सुविधाएं विकसित करे तो व्यापार और रोजगार में चार चांद लग जाएंगे। उनकी यह बात बेमानी भी नहीं लगती क्योंकि निजी जमीन के चलते इस मंडी के दुकानदार दुकानों के किरा...