वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी। जीने के लिए पानी की जितनी जरूरत पड़ती है, उतनी 'मान बचाने के लिए शौचालय की भी। दूसरी जगहों पर शौचालय बनते होंगे मगर रामनगर चौक में गजब हो गया। यहां पुराने शौचालय को ध्वस्त करा दिया गया, नया शौचालय बना भी नहीं। पेयजल का इंतजाम नहीं है। यह स्थिति तब है, जब यह क्षेत्र आसपास के कस्बों के लिए कारोबार का प्रमुख केंद्र है। व्यापारी यहां प्राथमिकता पर पेयजल का इंतजाम और शौचालय का निर्माण चाहते हैं। नगर निगम का हिस्सा बनने के बाद उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। रामनगर चौक में कई समस्याएं दिखती हैं। इव समस्याओं के कारण दुकानदारों के साथ ग्राहक भी तंग हो जाते हैं, लेकिन रोजमर्रा की जरूरत के लिए यहां आना उनकी मजबूरी है। चौक पर जुटे दुकानदारों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा सुनाई, दुकानदारी में आने वाली बाधाएं बताईं। पंकज पांडेय...