वाराणसी, मार्च 17 -- वाराणसी। नवशहरी बनने से पहले हम बेहतर स्थिति में थे। जिला पंचायत में सुनवाई होती थी। उसके प्रतिनिधि आते थे। बीते तीन बरस में नगर निगम का सफाई दरोगा नहीं दिखा है, बाकी की क्या कहें। चुनाव कोई हो, जनप्रतिनिधियों से आश्वासन खूब मिले हैं। सीवर लाइन सबसे बड़ी जरूरत है, लेकिन यहां जलनिकासी की एक नाली भी नहीं बन सकी है। अब किसी से गुहार या मनुहार नहीं होगी। हम आश्वासनों की शिलापट्ट तैयार करवा रहे हैं। उसे कॉलोनी के मोड़ पर लगाएंगे-यह कहना है आशापुरी कॉलोनी के बाशिंदों का। नगर निगम का नवशहरी वार्ड है लेढ़ूपुर। इस वार्ड की संभ्रांत कॉलोनियों में एक है आशापुरी। पहले के आशापुर गांव के किनारे बसी, इसलिए मिलता-जुलता नाम पड़ गया। 'कॉलोनी के नाम के अनुरूप हमने आशा नहीं छोड़ी है, निराश नहीं हुए हैं अभी- एक संस्कृत महाविद्यालय के पूर्...