वाराणसी, मई 10 -- वाराणसी। पुराने मंदिरों पर कब्जा और अतिक्रमण का दर्द भक्तों को टीस देता है। वे कुछ कर नहीं पाते। कब्जा, अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर अतिक्रमणकारियों की भौंहें चढ़ जाती हैं। लिहाजा लोगबाग चुप हो जाते हैं और इसी दर्द के बीच ईश निष्ठा-श्रद्धा की परंपरा निभाते हैं। रामनगर गोला मंडी के पास स्थित मनसा देवी मंदिर के साथ कुछ ऐसा ही है। परिक्रमा करने की भक्तों की लालसा पूरी नहीं हो पाती, क्योंकि परिक्रमा पथ नहीं है। मंदिर के आसपास अतिक्रमण और गंदगी भी गंभीर समस्या बन चुकी है। रामनगर किला मार्ग पर स्थित मनसा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी दिनभर भक्तों का आना बना रहता है। पर्व व त्योहारों पर यहां बहुत भीड़ हो जाती है। मंदिर का दूसरा निकास द्वार भी अतिक्रमण की चपेट में है। लोगों का कहना था कि भक्तों और श्रद्धालुओं की पीड़ा देखते...