कानपुर, फरवरी 28 -- शहर के बहुप्रतीक्षित पुल की बात की जाए तो लोगों के जेहन में सीओडी पुल की यादें ताजा हो जाती हैं। इस पुल को बनने में 13 साल लगे। इस दौरान दो सरकारें बदल गईं। 26 जनवरी 2020 में जब पुल शुरू हुआ तो लोगों को बड़ी राहत मिली। लोगों को सीओडी क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिली। कुछ सालों के आराम के बाद अब यह पुल फिर से लोगों को दर्द देने लगा है। वजह है इसकी गड्ढेदार सड़क और बदहाल सर्विस लेन। रोड ठीक कराने को लोगों ने प्रशासन से गुहार भी लगाई, लेकिन अबतक सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में पुल से गुजरने वाला हर व्यक्ति परेशान होता है। कानपुर की सबसे बड़ी समस्या इन दिनों सीओडी का पुल बना हुआ है। जीटी रोड के इस पुल पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। सीओडी पुल के नीचे सर्विस लेन भी बदहाल हो गई है। वाहन चालक मनीष कुमार बताते हैं कि इस पुल से निक...