कानपुर, फरवरी 21 -- शहर के शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला मसीही समाज आज कई समस्याओं से जूझ रहा है। नई सड़क स्थित चर्च पर कब्जे हो गए हैं। चुन्नीगंज क्रिश्चियन सिमेट्री और बाकरगंज मसीही कब्रिस्तान अनेक समस्याओं के शिकार हैं। कल्याणपुर में चर्च के आसपास की सड़क जर्जर है। वहीं, समाज के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र न बन पाने का भी दर्द है। समाज के लोग कहते हैं कि सबसे बड़ा संकट सुरक्षा को लेकर है। घरों में सामान्य प्रार्थनाओं के दौरान बाहरी लोगों का हुड़दंग अब आम बात हो गई है। समाज में हम शिक्षा की लौं जलाते हैं। समाजसेवा में भी आगे रहते हैं, फिर भी असुविधाओं से जूझ रहे हैं। हमारे आयोजनों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है। साथ ही मसीही समाज के लोग बताते हैं कि नई सड़क पर मेथोडिस्ट चर्च का है। यहां दशकों से प्रा...