कन्नौज, अप्रैल 9 -- कन्नौज। शहर के वार्ड 11 में छह हजार की आबादी के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहां के पुराने बिजली के तार, बिना सीवर लाइन और गंदगी की समस्या ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। बरसात होने पर सड़कों पर जलभराव हो जाता है। वार्ड के कई इलाकों में रोड लाइट तक की व्यवस्था नहीं है। रात होते ही सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। आपके अपने अखबार ' हिन्दुस्तान' से बातचीत के दौरान वार्ड के लोगों ने साफ कहा कि हम लोग रोज समस्याओं से जूझते हैं लेकिन उनसे छुटकारा नहीं मिलता है। यहां सुविधाएं बस्तियों से भी खराब हैं। कम से कम ऐसी समस्याओं से तो निजात मिलनी ही चाहिए, जिनसे हम लोग हर रोज दो चार होते हैं। सालों से इन समस्याओं की शिकायत आलाअफसरों से कर रहे लेकिन अभी तक सुधार होता नहीं दिखा। शहर के वार्ड नंबर 11 मौलाना अबुल कलाम आजाद नगर ...