कन्नौज, मार्च 1 -- कन्नौज। कभी ग्राहकों से गुलजार रहने वाला कन्नौज का रेडीमेड कपड़ा कारोबार बेरंग होता जा रहा है। अतिक्रमण से सड़कें संकरी हो गई हैं। पार्किंग न होने से लोग वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े कर देते हैं जिससे जाम लगता है। ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते ट्रेंड के बीच जीएसटी ने भी बाजार को प्रभावित किया है। फिर भी रेडीमेड कपड़ा कारोबारी बाजार में डटे हुए हैं। उनका कहना है कि वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं पर सुविधाएं शून्य हैं। पार्किंग, सुलभ शौचालय और सुरक्षा का इंतजाम हो जाए तो रेडीमेड कारोबार में जान आ जाएगी। शहर के बाजार में 250 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। दुकानदार लाखों रुपये टैक्स देते हैं। फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पार्किंग है न शौचालय। अतिक्रमण अलग से हावी है। ये समस्याएं सालों से परेशान कर रही हैं, पर समाधान नहीं क...