कन्नौज, फरवरी 28 -- कन्नौज। पसरी गंदगी, चोक नालियों से ओवरफ्लो हो बहता गंदा पानी, सीवर के खुले चेंबर, आवास की छतों पर उगी कंटीली झाड़ियां, प्लास्टर झड़कर गिरने से जोखिम में जान, अराजकतत्वों का जमावड़ा। यह तस्वीर कन्नौज की कांशीराम कॉलोनी की है। बारिश में यहां के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। 15 साल से यहां रह रहे लोग आज भी सुविधाओं से वंचित है। लोगों ने कहा कि जलनिकासी ,पक्के रास्ते और सफाई की व्यवस्था हो तो कॉलोनी गुलजार हो जाए। शहर की कांशीराम आवासीय कॉलोनी जिम्मेदारों की उपेक्षा की शिकार है। रखरखाव के अभाव में यहां रहने वाले बाशिंदे अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। सभी ब्लॉकों के सीवर टैंक चोक हैं जिससे गंदगी खुले में जमा हो रही है, वहीं पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दुर्गंध से कॉलोनीवासियों को अपन...