कन्नौज, अप्रैल 21 -- कन्नौज। समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिक्षिकाएं कई समस्याओं से जूझ रही हैं। महिला शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचने में देरी होने पर तनाव का सामना कर रही हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भरता और समय की कमी के कारण उन्हें अनुपस्थिति का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान शिक्षिकाओं का दर्द सामने आया। ऐसे में हताश शिक्षिकाएं इसी उम्मीद के साथ पढ़ा रही हैं कि शायद किसी दिन उनकी समस्याएं दूर हो जाएं। नौनिहालों को शिक्षित कर देश का भवष्यि संवारने में बराबरी की जिम्मेदारी संभाल रही महिला शिक्षकों को कार्य क्षेत्र में एक नहीं तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन में देरी,पदोन्नति में रुकावट की समस्या तो है ही,...