कन्नौज, मई 17 -- कन्नौज। फुटपाथों पर अतिक्रमण के चलते शहर बदसूरत हो गया है। सड़कें सिकुड़कर आधी रह गईं हैं। इससे कई सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। प्रमुख सड़कों पर दिन में कई-कई बार जाम लगना आम बात हो गई है। पालिका ने कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन यह अभियान केवल औपचारिकता बन कर रह गया। कई अभियानों के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। दुकानदार अपनी दुकानों का आधा सामान निकाल कर दुकान के सामने लगा देते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से पैदल राहगीरों ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि फुटपाथों पर अतिक्रमण न केवल जाम का कारण बन रहा है बल्कि सफाई कार्य भी बाधित हो रहा है। अतिक्रमण से शहर की सड़कें संकरी और फुटपाथ गुम होते जा रहे हैं। ऐसे में राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। अतिक्रमण से प्रमुख चौराह...