भागलपुर, मई 10 -- कटिहार जिले के कुरसेला और आसपास के प्रखंडों के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी तेजी से बदलते ऑनलाइन बाजार और ग्राहकों की बदलती आदतों से जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सस्ते और नए डिजाइन ग्राहकों को लुभा रहे हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्राहक अब क्वालिटी से ज्यादा कम कीमत पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे छोटे व्यापारियों की समस्या और बढ़ गई है। वे चाहते हैं कि सरकार उनके लिए एक विशेष नीति बनाए, जिससे वे डिजिटल युग में भी अपनी पहचान बनाए रख सकें। व्यापारियों ने हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान अपनी समस्या बताई। 25 से 50 रुपए में बेहतरीन कपड़ों की रील से ग्राहक हो रहे हैं भ्रमित 50 हजार रुपए औसत दुकानदारों का पूंजी उधार में फंसी, बिगड़ा कैश फ्लो 08 दर्जन से अधिक सस्ते और ट्रेंडिंग डि...