भागलपुर, जुलाई 18 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मुदस्सिर नजर बारसोई नगर पंचायत की गलियों में जलभराव से गांव के लोगों को जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। जलभराव और गंदगी से यहां चलना मुश्किल है। बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल नहीं जाते। बुजुर्ग इसलिए घरों से नहीं निकलते हैं कि कहीं फिसलकर गिर ना जाए। नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई के लिए की गई पहल नाकाफी साबित हो रही है। यहां के लोगों का जीवन बारिश के दिनों में संघर्ष भरा हो गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन को सफाई और जल निकासी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हिन्दुस्तान संवाद में यहां के लोगों ने जलभराव की समस्मा दूर करने की मांग की। बारसोई नगर पंचायत की सड़कें पानी से लबालब हैं। हल्की सी बारिश होती है और पूरा इलाका कीचड़, बदबू और घुटने भर गंदे पानी में डूब जाता है। यहां विकास सिर्फ वादो...