भागलपुर, अगस्त 29 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज/मोना कश्यप कटिहार नगर निगम के वार्ड - 5 में स्थित प्यून क्वार्टर मोहल्ला मानो समय के पहिये से कटकर रह गया हो। सर्किट हाउस की चमक-धमक और आईटीआई कॉलेज की ऊंची दीवारों के बीच घिरा यह मोहल्ला आधी सदी से बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां न सड़कें सही हैं, न नालियां, न पेयजल की व्यवस्था। सिर्फ जलजमाव और बदहाली का बोझ। मजदूरी, ठेले और रिक्शे पर जीवन चलाने वाले लोग रोजमर्रा की मुश्किलों से जूझते हैं। बावजूद इसके, मोहल्ले के लोग उम्मीद नहीं छोड़ते। यह बस्ती हर उस सुबह का इंतजार कर रही है, जब बच्चों की हंसी गंदगी, अंधकार और बेबसी से ऊपर उठ सके। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड - 5 में बसा प्यून क्वार्टर मोहल्ला उन मोहल्लों में से एक है, जहां सरकारी योजनाएं और सुविधाएं शायद कभी पहुंची ही नहीं। नाम सुनने में...