भागलपुर, जुलाई 23 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, आशीष कुमार सिंह कटिहार जिले के फलका में 95 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 25 प्रतिशित से अधिक अब भी बिजली, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। खासकर छात्राओं को शौचालय की कमी से काफी दिक्कत होती है। गर्मी में बिजली की अनुपलब्धता से पढ़ाई प्रभावित होती है और कई स्कूलों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा दोनों पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। दूसरी ओर, भंगहा से सालेहपुर तक फैली नहर जो कभी किसानों की जीवनरेखा थी, अब पूरी तरह सूख चुकी है। किसान फसल सिंचाई के लिए डीजल पंप पर निर्भर हैं, जिससे लागत बढ़ गई है। कटिहार जिले का फलका प्रखंड मानचित्र पर बेशक एक छोटा-सा कोना है, मगर यहां की धड़कनों में पूरे बिहार की पीड़ा समाई है। यहां खेत हैं, मेहनत है, उम्मीदें ...