भागलपुर, दिसम्बर 18 -- - प्रस्तुति : नीरज कुमार/देवाशीष गुप्ता कटिहार नगर निगम के वार्ड - सात और आठ के लोगों की स्थिति बेहद दयनीय है। बदहाल सड़कों और गंदे पानी से भरी गलियों ने यहां का जीवन नारकीय बना दिया है। सफाई की अनदेखी, जाम नालियां और जलजमाव ने लोगों का धैर्य तोड़ दिया है। हर दिन फिसलने और बीमार पड़ने का डर बना रहता है। टैक्स समय पर देने के बावजूद सुविधाओं का न मिलना जनता के मन में गहरा आक्रोश और निराशा भर रहा है। निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, जब पूरी सड़क तालाब जैसी हो जाती है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। लोगों की मांग है कि नगर निगम सड़क और नाला निर्माण जल्द पूरा करे तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे। वार्डवासियों को अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस समाधान की उ...