भागलपुर, मई 12 -- कटिहार जिले में सड़कों पर मक्का सुखाने की समस्या गंभीर होती जा रही है। इस साल जनवरी से जून 2024 के बीच 150 सड़क दुर्घटनाओं में 99 लोगों की मौत और 117 लोग घायल हुए। इनमें से अधिकांश हिट एंड रन मामले थे। प्रशासन ने जिले के कई स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है, जहां सड़क पर फैला मक्का हादसों का बड़ा कारण है। इन घटनाओं में न केवल जीवन खो रहे हैं, बल्कि कई परिवार उजड़ रहे हैं, जो सुरक्षा के व्यापक उपायों की मांग कर रहे हैं। संवाद के दौरान जिले के लोगों ने इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की। 06 माह में 150 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिले में 10 से अधिक हैं जिले में ब्लैक स्पॉट्स, होती है दुर्घटना 01 हजार से अधिक किसानों को है जाल की जरूरत हर साल मक्का की फसल कटने के बाद जिले की स...