भागलपुर, मई 3 -- कटिहार जिले में शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है, लेकिन पढ़े-लिखे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है। डिग्री लेने के बाद भी युवाओं को न तो सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और न ही निजी क्षेत्र में ठोस अवसर। ऐसे में वे मजबूरी में दूसरे शहरों का रुख कर रहे हैं। जिले में औद्योगिक विकास, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और स्वरोजगार की ठोस व्यवस्था न होने से यह पलायन लगातार बढ़ रहा है। अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए, तो जिले की प्रतिभा बाहर जाकर वहीं बस जाएगी। जिले का जो विकास होना चाहिए नहीं हो पाएगा। संवाद के दौरान जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने अपनी परेशानी बताई। 20 हजार से अधिक युवा हर साल करते हैं स्नातक 05 वर्षों में 1.25 लाख युवा गये जिले से बाहर 45 हजार से अधिक है पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कटिहार जिले में ...