भागलपुर, अप्रैल 11 -- कटिहार जिले में गंगा और कोसी नदी के तीव्र कटाव के कारण पिछले तीन दशकों से करीब 30 हजार परिवार विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। ये परिवार कुरसेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद जैसे क्षेत्रों में सड़क, बांध और रेलवे लाइन के किनारे अस्थायी रूप से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पुनर्वास की मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन होते रहे हैं, लेकिन ठोस समाधान नहीं हो सका। वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पांच हजार विस्थापितों को भूमि का पर्चा दिया गया है, जबकि चार हजार परिवारों की प्रक्रिया जारी है। फिर भी बड़ी संख्या में परिवार अब भी सरकार से आस लगाए बैठे हैं। न्याय और स्थायी पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 30 हजार के करीब हैं गंगा-कोसी कटाव से विस्थापित परिवार 03 दशक से हजारों परिवार झेल रहे हैं विस्थापन का दंश...